अहमदाबाद में 42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण

ऑडिटोरियम का लोकार्पण

अहमदाबाद, 13 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद नगरीय विकास प्राधिकरण (औडा) द्वारा शेला टीपी स्कीम नंबर 1 तथा एफपी नंबर 186 में 42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का मंगलवार को लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम में बैठकर औडा के विकास कार्यों की लघु फिल्म भी देखी। इस कार्यक्रम में औडा के अध्यक्ष एम. थेन्नारसन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी.पी. देसाई, स्थानीय विधायक, औडा के पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि शेला में नवनिर्मित इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का क्षेत्रफल 9260 वर्ग मीटर है। इसका बिल्टअप एरिया 10642 वर्ग मीटर और पार्किंग क्षेत्रफल 5060 वर्ग मीटर है। यह ऑडिटोरियम 1054 लोगों की बैठक क्षमता वाला है। यहां स्थित बैंक्वेट हॉल 500 लोगों की बैठक क्षमता वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर