मप्रः भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता' विषय पर कार्यशाला आज

- मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारम्भ सत्र को संबोधित

भोपाल, 14 फरवरी (हि.स.)। 'भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता' विषय पर आज (बुधवार को) एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर आयोजित इस कार्यशाला की शुरुआत सुबह 10.00 बजे होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यशाला के शुभारम्भ सत्र को संबोधित करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग, अटल विहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसके शुभारंभ सत्र में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम का स्वागत उद्धबोधन रहेगा। कार्यशाला में विभिन्न सत्र आयोजित होंगे। सत्रों में विषय विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे। कार्यशाला का समापन सायंकाल 4 बजे होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर