बाइहाटा चाराली में अवैध रूप से तस्करी किये गये मवेशी जब्त

कामरूप (असम), 14 फरवरी (हि.स.)। सरकार द्वारा गोरक्षा के मद्देनजर कानून बनाए जाने के बाद भी लोगों का एक वर्ग कानून को ठेंगा दिखाकर अवैध रूप से गौधन की तस्करी कर रहा है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि कामरूप जिले के बाइहाटा चाराली के थाना प्रभारी सुमित महतो ने बीती रात फिर से एक ट्रक (एएस-01एनसी-7335) जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से 27 मवेशियों को बरामद किया गया।

सूत्रों ने बताया है कि एक दिन पहले भी 51 गायों को बरामद करने के साथ ही दो ट्रकों (एएस-07एसी-6252 और एएस-25ईसी-3493) को जब्त कर सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

वाहन चालक ने पूछताछ में बताया है कि वह मवेशियों को खारुपेटिया से बर्नीहाट तक तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। ड्राइवर ने गोधन की तस्करी के मास्टर माइंड के रूप में खारुपेटिया निवासी गोलाप हुसैन का उल्लेख किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर