श्रीनगर :लक्षित हत्याओं को अंजाम देने वाला आतंकी गिरफ्तार पाकिस्तान हैंडलर्स से हासिल की थी पिस्टल

कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को सात फरवरी के हमले के मामले को सुलझाने का दावा किया। जिसमें पंजाब के दो निवासी मारे गए थे और कहा कि श्रीनगर के आतंकवादी आदिल मंजूर लंगू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार बिर्दी ने कहा कई संदिग्धों को उठाया गया और सबूतों के आधार पर आदिल मंजूर लंगू को गिरफ्तार किया गया। जिसने एक पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर श्रीनगर में हमले करना स्वीकार किया। डीआइजी मध्य कश्मीर ने मामले की जांच के लिए एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक न्याय एवं व्यवस्था विजय कुमार ने श्रीनगर में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस ने दो श्रमिकों के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा सात फरवरी को श्रीनगर शहर के हब्बा कदल इलाके में पंजाब के दो मजदूरों पर गोलियां चलाने वाले आतंकवादी आदिल मंजूर लांगू को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीनगर में गिरफ्तार किए गए लांगू को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के संपर्क में था। आतंकियों से मिले निर्देश पर उसे जनवरी में पिस्तौल उपलब्ध कराई गई। उन्हीं के इशारे पर उसने आतंकवाद का रास्ता चुन लिया और बेगुनाह युवकों की हत्या कर दी। एडीजीपी ने कहा कि लांगू श्रीनगर के जलदागर इलाके का रहने वाला है और अहलीहदीथ संप्रदाय का पालन करता है। मामले में पुलिस की आगामी जांच चल रही है।आईजीपी ने कहा कि मारे गए पंजाब निवासी लकड़ी के काम में शामिल थे और उन पर शहीद गंज के शाला कदल इलाके में हमला किया गया था। उन्होंने कहाए श्एफआईआर दर्ज की गई और डीआइजी सेंट्रल कश्मीर द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस ने फील्ड और तकनीकी विश्लेषण किया।श् इस बीच पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने को लेकर जारी किए गए बयान में कहा अज्ञात आतंकवादियों ने शाला कदलए शहीद गंज श्रीनगर में दो व्यक्तियों पर गोलियां चला दीं। इस घटना में अमृतपाल सिंह पुत्र सरमुख सिंह निवासी चमायारी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा एक अन्य व्यक्ति रोहित मसीह पुत्र परिन मसीह निवासी चमायारीए अमृतसर को एसएमएचएस अस्पताल और फिर स्किम्स सौवरा श्रीनगर ले जाया गया। रोहित मसीह ने आठ फरवरी को दम तोड़ दिया। हमले के दिन अमृतपाल और रोहित अमृतसर से श्रीनगर वापस आ रहे थे और अपने आवास की ओर जा रहे थे।
 

   

सम्बंधित खबर