संदेशखाली में स्थानीय नेताओं पर आरोप बंगाल को बदनाम करने के लिए लगाए गए : तृणमूल

कोलकाता, 15 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामले में स्थानीय महिलाओं की ओर से तृणमूल नेताओं पर लगाए गए आरोपित को तृणमूल कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है। एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जिन पर आरोप है उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि तृणमूल नेताओं पर आरोप इसलिए लगाए गए हैं ताकि तृणमूल और बंगाल को बदनाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं से यौन उत्पीड़न, जमीन कब्जा करने समेत अन्य आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

घोष ने कहा कि महिला आयोग की टीम मौके पर गई थी। किसी भी महिला ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है, ना ही किसी ने दुष्कर्म के बारे में कुछ कहा है यह सब कुछ बनाई हुई बात है ताकि पश्चिम बंगाल को बदनाम किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर