बेमौसम बरसात ने बिगाड़ी शहर की सूरत

बिहारशरीफ,15 फरवरी (हि.स)। रुक रुक कर हो रही बारिश ने सरस्वती पूजा का मौहाल किरकिरा कर दिया । गुरुवार सुबह से ही लोगों को बाजार में पैदल चलना भी दुभर हो गया है।बाजार की सभी गली में कीचड़ और पानी भर गया है,जिससे नगर पंचायत की सफाई अभियान, जनप्रतिधि से लेकर प्रखंड पदाधिकारी की पोल खुल गयी है।गत दिन सरस्वती पूजा की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ी है। बाजार के रास्ते मे कीचड़ के कारण लोगो काफी फ़जीहत का सामना करना पड़ रहा है।कई महिलाये तो कीचड़ मे गिरकर चोटिल हो गई है ।स्थानीय दुकानदारों को भी मार्ग पर फैली कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानदारों ने बताया कि वर्षो से गिरियक बाजार की यही स्थिति ऐसी ही है।कितने नेता प्रतिनिधि आये गये और वादे किये लेकिन फिर भी वही हाल है।अब लगा की गिरियक नगर पंचायत बनने से गिरियक बाजार की स्थिति ठीक हो जाएगी लेकिन कहावत है की “ढाक के तिन पात ” रह गई।गिरियक ब्लॉक से लेकर हटिया, गिरियक थाना पूरा बाजार की स्थिति बद से बदतर हो गई है। पुरा मार्ग कीचड़ से भरा पड़ा है।

लोगो ने बताया कि पावापुरी नगर पंचायत भी है लेकिन गिरियक मे थाना ,ब्लॉक रहते हुए भी यहां की स्थिति नारकीय हो गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

   

सम्बंधित खबर