निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सिडकुल में उद्योग प्रदर्शनी

हरिद्वार,15 फरवरी (हि.स.)।उत्तराखंड सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और एम्पटेक इंडिया संयुक्त रूप से त्रिदिवसीय हरिद्वार फार्मा एंड लैब एक्सपो का आयोजन करेगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योग निवेशकों को आमंत्रित करना है।प्रदर्शनी में देश-विदेश के फार्मा उद्योग मशीनरी, लैब, केमिकल, पैकेजिंग मैटेरियल उद्योग के निर्माता और प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रदर्शनी में प्रदेश के फार्मा एवं कॉस्मेटिक, आयुष उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।

गुरुवार को सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और एम्पटेक इंडिया ने रोशनाबाद में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक विकास भवन के मैदान में किया जाएगा। प्रदर्शनी में करीब 130 उद्योग शिरकत करेंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. धन सिंह रावत करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता एकम्स ग्रुप के एमडी संदीप जैन और विशेष अतिथि के तौर पर रिपब्लिक ऑफ इंडोनेशिया से नुगरोहो प्रीयो प्राटोमो शामिल रहेंगे। दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल 20 उद्योगों को अवार्ड देंगे।

प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। औद्योगिक प्रदर्शनी में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार यूनिवर्सिटी और क्वांटम यूनिवर्सिटी अपना सहयोग देंगे।

वार्ता के दौरान डॉ. मोहिंद्र आहूजा, जगदीश लाल पाहवा, डॉ. अनिल शर्मा, चिराग सोलंकी, रूपक गुप्ता, राजकुमार सुनेजा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर