रायपुर : दृष्टिबाधित अजय को पढ़ाई के लिए कलेक्टर ने दिया मोबाइल

रायपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। तकनीक के इस्तेमाल से हमारा जीवन सरल होता जा रहा है और इसका सही उपयोग कर हम अपने दैनिक जीवन की बाधाओं को दूर कर सकते है और अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं। इस बात के उदाहरण है रायपुर के ग्राम बनरसी के रहने वाले अजय ओंगरे। आंशिक रूप से नेत्रहीन अजय ने जब कलेक्टर डॉ गौरव सिंह से पढ़ाई के लिए मोबाइल दिलाने का आग्रह किया तो कलेक्टर ने उन्हे और दूसरे ही दिन मोबाईल फोन उपलब्ध करा दिया।

अजय की आंखों में केवल बीस प्रतिशत विजिबिलिटी है पर इस कमी को उसने अपनी पढ़ाई में कभी बाधा नहीं बनने दिया है। आज वह बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा हैं और तकनीक के इस्तेमाल से वह अपने दैनिक जीवन की बाधाओं को पार कर अपना भविष्य उज्ज्वल करने ने लगा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर