बेमेतरा : नवागढ़ क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 76.70 लाख की प्रशासकीय स्वीकृत

बेमेतरा, 16 फ़रवरी (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 76.70 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा नवागढ़ के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में रंगमंच निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत घोरहा सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत तरपोंगी, सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत मोहतरा सीसी रोड निर्माण के 6 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत करमसेन सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत परसदा सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत अकोली सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत कटई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत जैतपुरी में सी.सी. रोड निर्माण के 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत छिरहा सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत खम्हरिया सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत मुनरबोड़ सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बेतर, सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत भनसुली सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर