मंदसौर: रेल्वे अंडरब्रिज के नीचे पानी होने से संबंधित याचिका पर हुई सुनवाई

मंदसौर, 16 फरवरी (हि.स.)। लोकोपयोगी अदालत मंदसौर में रेल्वे स्टेशन अंडर ब्रिज, गीता भवन अंडर ब्रिज को लेकर विनोद सालवी, महेश कुमार मोदी, महेश समंदर अधिवक्तागण द्वारा प्रस्तुत जनहित याचिका की शुक्रवार को सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान शुक्रवार को रेल्वे स्टेशन प्रबंधक मंदसौर, मुख्य न.पा. अधिकारी मंदसौर को जवाब प्रस्तुत करना था। जिस पर न.पा. के इंजीनियर ने न्यायालय में बताया कि अंडर ब्रिज के पास नाले का सीमांकन कर पानी रिसाव को रोकने का प्रयास कर अगली तारीख तक न्यायालय को अवगत करायेगें। वहीं रेल्वे स्टेशन प्रबंधक की ओर से जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आगामी पेशी लोकोपयोगी न्यायालय द्वारा आगामी पेशी 02 मार्च 2024 रेल्वे प्रबंधक द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर आगामी कार्यवाही कि जावेगी। ज्ञात हो कि रेल्वे अंडरब्रिज एवं गीता भवन अंडरब्रिज के नीचे साल भर पानी भरा रहने से 2 पहिया वाहन चालकों के फिसलने से आये दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन रेल्वे विभाग एवं न.पा. विभाग द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

   

सम्बंधित खबर