मंदसौर: राजस्व व पशु पालन विभाग की भूमि का व्ययन कर नवीन सम्पत्ति का निर्माण किया जाएगा

मंदसौर, 16 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन सभा कक्ष में पुनर्घनत्वकरण योजना के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई । बैठक में नाहटा चौराहा स्थित राजस्व की 0.575 है. भूमि तथा पशु पालन विभाग की 0.314 है. भुमि का व्ययन प्रस्तावित किया गया। इसके व्ययन से प्राप्त होने वाली राशि से शासकीय नवीन सम्पत्ति का निर्माण किया जाएगा।

यह दोनों भूमि शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित हैं, तथा इन पर निर्मित सम्पत्ति पुरानी हो कर जीर्ण हो चुकी है। योजना का प्राथमिक परियोजना प्रतिवेदन म. प्र. गृह निर्माण मण्डल के द्वारा तैयार कर बैठक में रखा गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा गाईड लाईन की दरों का परीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन उपरांत म. प्र. गृह निर्माण मण्डल के माध्यम से साधिकार समिति को प्रेषित किया जाना प्रस्तावित है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

   

सम्बंधित खबर