पुलिस आरक्षी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो युवकों सहित चार गिरफ्तार

मऊ, 17 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में पुलिस ने आरक्षी भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक व अभ्यर्थी सहित 04 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 02 वाहन, 13 हजार रुपये नगद, 05 जोड़ा व 04 सिंगल पॉलीमर फिंगर,एक पॉलीमर ट्यूब, कूटरचित 01 एडमिट कार्ड व 02 आधार कार्ड बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि 17 फरवरी को आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसओजी,स्वाट,सर्विलांस एवं थाना मधुबन पुलिस की ओर से चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय मधुबन में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अभिषेक यादव पुत्र अवधेश निवासी उसरी शारदा थाना मधुबन मऊ के स्थान पर परीक्षा दे रहे राजेश कुमार मंडल पुत्र रोहित निवासी भदियापुर थाना भदियापुर जनपद मुंगेर बिहार को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के आधार पर परीक्षा सेंटर के बाहर ही दो अन्य लोगों विद्यासागर राजभर पुत्र बिकेश व सुशील कुमार पुत्र बादशाह निवासीगण सवन सिकरिया थाना गड़वार जनपद बलिया को भी गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक चार पहिया वाहन बोलेरो (यूपी60एवी6798), एक सूपर स्प्लेंडर (यूपी60वीक्यू 1553), 13 हजार रुपये नगद, मचिस के डिब्बे में 05 जोड़ा पॉलीमर फिंगर प्रिंट व 04 सिंगल पॉलीमर फिंगर प्रिंट, एक पॉलीमर ट्यूब (फेवीबांड), कूटरचित 01 एडमिट कार्ड व 02 आधार कार्ड एवं दूसरे के नाम का एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि विद्यासागर राजभर द्वारा सारी सेटिंग करायी गयी,जिसके लिये 50 हजार रुपये एडवांस में लिया गया था। इस संबंध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकरण तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण

   

सम्बंधित खबर