व्यास नगर के समीप जेसीबी से टकराई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस,बड़ा हादसा टला

चंदौली/वाराणसी,18 फरवरी(हि.स.)। चंदौली जनपद के व्यास नगर के समीप रविवार को लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस अचानक जेसीबी से टकरा गई । संयोग रहा कि बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर रेलवे के अफसरों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बनारस स्टेशन से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मुम्बई के लिए रवाना हुई। ट्रेन पूर्वांह में पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के व्यास नगर के समीप जैसे ही पहुंची रेलवे ट्रैक के मानव रहित फाटक से आ रही जेसीबी से अचानक टकरा गई। तेज आवाज के साथ ट्रेन भी खड़ी हो गई। हादसे से यात्री भी डर गए। संयोग ही रहा कि हादसे के बाद ट्रेन की बोगी डिरेल नही हुई। हादसे में जेसीबी चालक उछल कर दूर जा गिरा। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर रेलवे की तकनीकी टीम के साथ अफसर भी पहुंच गए। मानव रहित फाटक के समीप हादसे के बाद ट्रेन देर तक रूकी रही। इंजन में आई खराबी को दूर करने के बाद ट्रेन अपने गतंव्य की ओर ओर रवाना हो गई। आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया। रेलवे फाटक पर ही जेसीबी काम कर रही थी। कार्य के बाद जेसीबी रेलवे ट्रैक क्रास कर रही थी इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के दौरान ट्रेन की गति धीमी रही इसके चलता बड़ा हादसा टल गया। रेलवे के अफसरों के अनुसार हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाही होगी। घटना का कारण लापरवाही मानी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर