रेल यात्री को आरपीएफ ने लौटाया आभूषण और नगदी

मुंबई,18 फरवरी(हि.स.)। ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल विभिन्न भुलक्कड़ रेल यात्रियों को उनकी सामग्री सही सलामत सुपुर्द करती आ रही है। इसी कड़ी में अँधेरी आरपीएफ के एस्कॉटिंग पार्टी ने एक रेल यात्री को लाखों रुपये सामग्री लौटाई है।

मिली जानकारी के अनुसार,18 फरवरी को एएसआई महेंद्र कुमार एलसीटी पूनम दीक्षित व सीटी अजित पचेरा एलसीटी सीमा सिंह नेसवारी गाड़ी नम्बर 22946 में गस्त क़े दौरान बी 2बर्थ नं. 27 पर एक पर्स दिखाई दिया,जिसको देखने पर उसमे पैसे आभूषण सहित अन्य दस्तावेज मिले।

पर्स मे मिले मोबाइल पर यात्री का फोन आया। यात्री ने बताया कि ट्रेन नं. 22946 के कोच नं.बी-2 मे पर्स भूल गया है। यात्री का नाम जितेन्द्र भाई नारभेराम ठाकर उम्र 50 -निवासी- सूरत है। यात्री ने आरपीएफ स्टेशन पहुंचकर अपना पर्स लिया। जिसमें आभूषण,नगदी,मोबाइल सहित कुलमिलाकर 103189 रुपये का सामान था।

एएसआई महेंद्र कुमार ने सीटी महेश अहिरवाल क़े समक्ष यात्री से पूछ ताछ व विभागीय जांच पड़ताल के बाद यात्री को सही सलामत उसका सामान सौप दिया है।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर