चोरी करने के इरादे से घूम रहे चार गिरफ्तार

हरिद्वार, 19 फ़रवरी (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी के इरादे से घूम रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के पास से एक-एक कटर बरामद किया है।

कोतवाली नगर पुलिस को कांगडा पुल के नीचे हरकी पैडी के पास चोरी के इरादे से घूम रहे चार आरोपितों के संबंध में सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर चारों के पास से एक-एक कटर बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते अनुराग पुत्र दीपक निवासी गली नं. 02 मोहल्ला गोंड चौक सलेमपुर नई दिल्ली, ललित कश्यप पुत्र शोभाराम निवासी रामलीला ग्राउण्ड के पास भीमगोडा, हरिद्वार, गौरव गुंसाई उर्फ भोला पुत्र चांदप्रकाश निवासी जोगिया मण्डी हरिद्वार व अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी बैरागी कैम्प थाना कनखल जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर