खूंटी में मानव श्रृंखला बनाकर छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग पंजीकरण कराएं और जागरूक मतदाता बनें: उपायुक्त

खूंटी, 19 फ़रवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की उपस्थिति में सोमवार को बिरसा कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाई

मौके पर उपायुक्त ने युवा मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग अपना पंजीकरण कराएं और जागरूक मतदाता बनें। हम सभी को अपने स्तर से मतदाता जागरुकता के इस महाभियान में भागीदारी सुनिश्चित करनी है। मानव श्रृंखला बनाकर हर वोट है जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करायें का संदेश छात्र-छात्राओं ने दिया। साथ ही युवा मतदाताओं को मताधिकार की महत्ता से अवगत कराने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए मानव श्रृंखला बनाकर इस चुनाव में एक भी मतदाता न छूटे का संदेश प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आइटीडीए, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बिरसा कॉलेज की प्राचार्या सहित शिक्षा विभाग के जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर