राज्य स्तरीय लघु संवर्धन बोर्ड की बैठक, मंत्री कश्यप 12 सदस्यों के साथ मिलकर बनाएंगे भावी योजना

भोपाल, 20 फ़रवरी (हि.स.)। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन काश्यप की अध्यक्षता में आज (मंगलवार को) होटल पलाश के सभागार में राज्य स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे से होगी। एमएसएमई विभाग के सचिव पी. नरहरि ने बताया कि बैठक में बोर्ड के सभी 13 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मप्र में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास, संवर्धन और उनके लिए नीतियां बनाने के साथ योजनाओं आदि पर सुझाव देने के लिए राज्य स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड का पुनर्गठन किया गया था। इसके अध्यक्ष सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री हैं । बोर्ड में 9 शासकीय सदस्य और 12 अशासकीय सदस्य नामांकित किए गए हैं। एमएसई उद्योग संचालनालय के संचालक बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे। बोर्ड की बैठक हर तीन माह में कम से कम एक बार होना तय किया गया है ।

बोर्ड छोटे उद्योगों की कठिनाइयों का निराकरण कराने के साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आदि पर राज्य-स्तरीय कार्यवाही कराएगा। बोर्ड में सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पर्यावरण विभाग, श्रम विभाग, ऊर्जा एवं राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव, उद्योग आयुक्त, लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक एवं मप्र ट्राइफेक के प्रबंध संचालक अशासकीय सदस्य नामांकित किए गए हैं।

इसके अलावा अशासकीय सदस्य के रूप में मप्र लघु उद्योग संघ, लघु उद्योग भारती, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, एसोचैम, सीआईआई मप्र, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र, ऑल इंडिया मेन्यूफेक्चरर्स ऑर्गेनाइजेशन, एमपी एसोसिएशन वूमन इंटरप्रेन्योर, फेडरेशन ऑफ चैम्बर कॉमर्स इंडस्ट्रीज एवं मप्र स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष, दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से एक-एक तथा राज्य शासन द्वारा अन्य उद्योग संघ से दो सदस्य और मनोनीत किए जाने की व्यसस्था इसमें रखी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/मुकेश

   

सम्बंधित खबर