रोजगार मेले में 104 अभ्यर्थियों का कंपनियों ने किया चयन

अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते अतिथि

मेरठ, 20 फरवरी (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हस्तिनापुर में लगे विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में कंपनियों ने 104 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों की करियर काउंसिलिंग की गई।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। निजी क्षेत्र की आठ कंपनियों ने सेल्स एग्जीक्यूटिव, जीओ प्वाइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्युरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि के लिए रिक्तियां निकाली थी।

इन कंपनियों ने न्यूनतम दस हजार रुपए और अधिकतम 20 हजार रुपए मासिक वेतन का ऑफर दिया। रोजगार मेले में 205 अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार आदि के बाद 104 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता वरूण गोयल, आईटीआई प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, अश्विनी कुमार, कुलदीप सिंह, मोहित कुमार, अंकज, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर