एक वर्षीय प्रशिक्षण कर लिए 20 मार्च तक होंगे आवेदन

लखीमपुर खीरी, 20 फरवरी (हि.स)। जिला रोजगार सहायता अधिकारी साक्षी डागुर ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के अंतर्गत शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र में प्रबन्धकीय प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है। इस एक वर्षीय प्रशिक्षण शिविर के लिए सिर्फ अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सहित इन्हीं वर्ग के विकलांग अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। इसके लिए हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की उम्र एक अप्रैल 2024 को 18 से 35 वर्ष (नियमानुसार छूट) होनी चाहिए। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सेवायोजन कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। अन्य पिछड़ा वर्ग का साक्षात्कार 27 मार्च और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 मार्च को होगा।

प्रशिक्षण के विषय

1- एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण।

2- 3- सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी तथा सामान्य अंग्रेजी।

गणित, रीजनिंग, बुक कीपिंग तथा एकाउटेंसी।

4- टाइप शार्ट हैण्ड।

5- प्रशिक्षण सत्र 01 अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक।

हिन्दुस्थान समाचार /देवनंदन/सियाराम

   

सम्बंधित खबर