लाबारिस शव का जन सहयोग युवा वाहिनी ने संत समाज व जंगम समाज के मिलकर किया अंतिम संस्कार

उधमपुर । जन सहयोग युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वर्मा और संत समाज व जंगम समाज द्वारा मंगलवार को एक लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया गया।
गौर रहे कि उक्त शव जिस व्यक्ति का था वह एक भिखारी था तथा वह एक बिल्डिंग में रहता था। वह पिछले कुछ दिनों से दिमागी तौर पर बीमार चल रहा था। तीन दिन पहले उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उसके शव को अस्पताल में पहचान हेतु रखा था लेकिन 72 घंटे गुजर जाने के उपरांत उक्त शव का पोस्टमार्टम करके मंगलवार को जन सहयोग युवा वाहिनी को सौंपा गया। उन्होंने संत समाज, जंगम समाज के साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

   

सम्बंधित खबर