जीडीसी बसोहली ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया

कठुआ 21 फरवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर सरकारी डिग्री महाविद्यालय बसोहली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रचार्या प्रो. निधि कोतवाल ने की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. जसबिंदर सिंह, प्रो. सूर्यप्रताप सिंह, प्रो. सुमित दुबे रहे साथ ही महाविद्यालय के अन्य सभी प्रवक्ता, सहायक आचार्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न सत्रों के विद्यार्थियों ने मातृभाषा पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में छठे सत्र की छात्रा शिवालिका ने अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किये। छठे सत्र की एक अन्य छात्रा ने इस अवसर पर हिंदी में एक कविता प्रस्तुत की। इसके अलावा चौथे सत्र से साहिल व रीता देवी ने डोगरी मातृ भाषा में कविताएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुशील कुमार और डॉ. नैन सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2024 की थीम बहुभाषी शिक्षा अंतर-पीढ़ीगत शिक्षा का एक स्तंभ है। ऐसी भाषाएँ जो लुप्त होने की कगार पर हैं उनको बचाया जा सके तथा उनकी संस्कृति, सभ्यता से लोगों को परिचित कराया जा सके।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर