कोरबा: महतारी वंदन योजना अंतर्गत दो लाख 91 हजार महिलाओं ने आवेदन किया जमा

2 lakh 91 thousand women applied in the district2 lakh 91 thousand women applied in the district2 lakh 91 thousand women applied in the district2 lakh 91 thousand women applied in the district2 lakh 91 thousand women applied in the district

प्राप्त आवेदनों का तेजी से हो रहा सत्यापन

कोरबा, 21 फरवरी (हि.स.)। मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सराहनीय पहल करते हुए महतारी वंदन योजना लागू किया गया है। योजना के तहत् पात्र महिलाओं को लाभ दिलाने हेतु जिले में नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों व आंगनबाड़ी केंद्रों में महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन लिए गए हैं। आरंभ से ही इस योजना को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित रही हैं। जिले में 20 फरवरी शाम 06 बजे तक कुल 02 लाख 91 हजार आवेदन जमा किए गए हैं, जिनका तेजी सत्यापन किया जा रहा है।

महिलाएं इस योजना से मिलने वाली राशि से अपने सुरक्षित भविष्य के प्रति पूरी तरह से निश्चिंत हैं। प्रदेश की सरकार महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। महिलाओं का भी कहना है कि यह बहुत खुशी की बात है कि महिलाओं के हित में सरकार इतनी अच्छी योजना संचालित कर रही है। जिसका उपयोग महिलाएं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति सहित विभिन्न कार्यों के लिए कर सकेंगीं। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 01-01 हजार रुपये उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाएंगे। इस तरह सालाना महिलाओं को बारह हजार रुपये सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा। महिलाओं ने इस योजना को लागू करने के निर्णय पर खुशी जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर