पश्चिमी बंगाल की रीना को फिर मिला परिवार का सुख: रेलवे स्टेशन पर मिली थी

जोधपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। पश्चिमी बंगाल की रहने वाली रीना देवी को अपने परिवार का फिर से सुख मिल गया। वह पांच महिने पहले मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने पर रेलवे स्टेशन जोधपुर आ पहुंची थी। बाद में उसे अपना घर में लाया गया। जहां से फिर झालामंड स्थित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह पर भेज दिया गया था। अब रीना ने अपने परिवार की जानकारी दी तो उसके पति को जोधपुर बुलाया गया। आज उसे पति के साथ भेज दिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से यह कार्य पूर्ण हो पाया।

जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र पंवार के अनुसार पश्चिम बंगाल की रीनादेवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर वह 3 सितम्बर 23 को जोधपुर के रेलवे स्टेशन आ पहुंची थी। बाद में उसे अपना घर आश्रम पर भिजवाया गया था। इसके बाद 15 सितंबर को विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह झालामंड भेजा गया। एक महिने पहले उसके पति हरियाणा गुडगांव लक्ष्मण विहार निवासी पूरण सिंह से संपर्क किया गया। अब पति के जोधपुर पहुंचने पर रीना ने स्वैच्छा से पति संग जाना बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

   

सम्बंधित खबर