दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने की मांग

जम्मू। स्टेट समाचार
शिव सेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने गुरुवार को जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), भारतीय प्रबंधन संस्थानों सहित लगभग 32000 करोड़ रुपये की विकास योजना की आधारशिला रखने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। केसरी ने कहा कि जब से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए ख़त्म कर दिया गया, जम्मू-कश्मीर का विकास शुरू हो गया। इससे आतंकवाद पर भी अंकुश लगा है लेकिन हम प्रधानमंत्री से चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के दिहाड़ी मजदूर जो पिछले कुछ वर्षों से नियमितीकरण की मांग को लेकर सडक़ों पर हैं। ये लोग अब कोई अन्य काम नहीं कर सकते, इसलिए हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर के दैनिक मजदूरों की सेवाओं को नियमित किया जाए ताकि उन्हें, उनके परिवारों और उनके बच्चों को कुछ राहत मिल सके।

   

सम्बंधित खबर