बुनियादी संरचना विकास कार्य के लिए पूसीरे की कई ट्रेनें रद्द और कई के मार्ग में बदलाव

गुवाहाटी, 23 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के रंगिया मंडल अंतर्गत छयगांव में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, बामुनीगांव में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और बामुनीगांव एवं छयगांव के बीच दोहरी लाइन चालू करने के लिए सीआरएस निरीक्षण को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द और मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

पूसीरे के सीपीआरओ ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 05020 (गुवाहाटी-मेंदीपथार पैसेंजर) स्पेशल, ट्रेन संख्या 15602 (गुवाहाटी-धुबड़ी) एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15753/15754 (अलीपुरद्वार जंक्शन-गुवाहाटी-अलीपुरद्वार जंक्शन) सिफुंग एक्सप्रेस 24 से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 05803/05804 (न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव) पैसेंजर स्पेशल 25 से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05019 (मेंदीपथार-गुवाहाटी) पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन संख्या 15601 (धुबड़ी-गुवाहाटी) एक्सप्रेस 25 फरवरी से 01 मार्च तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 05922 (न्यू तिनसुकिया-धुबड़ी) स्पेशल 25 और 27 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 05608 (गुवाहाटी-मेंदीपथार) पैसेंजर और ट्रेन संख्या 05921 (धुबड़ी-न्यू तिनसुकिया) स्पेशल 26 और 28 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 05607 (मेंदीपथार-गुवाहाटी) पैसेंजर 27 और 29 फरवरी को रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-रंगिया-न्यू बंगाईगांव:

ट्रेन संख्या 12346 (गुवाहाटी-हावड़ा) सराईघाट एक्सप्रेस 25 से 29 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 15668 (कामाख्या-गांधीधाम) एक्सप्रेस 28 फरवरी को, ट्रेन संख्या 15655 (कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा) एक्सप्रेस 25 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बंगाईगांव-रंगिया-कामाख्या:

इसी तरह ट्रेन संख्या 12345 (हावड़ा-गुवाहाटी) सराईघाट एक्सप्रेस 25 से 29 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 12503 (एसएमवीटी बेंगलुरु-अगरतला) एक्सप्रेस 23 फरवरी को, ट्रेन संख्या 15619 (गया-कामाख्या) एक्सप्रेस 27 फरवरी को, ट्रेन संख्या 15078 (गोमती नगर-कामाख्या) एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 07030 (सिकंदराबाद-अगरतला) स्पेशल 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत

   

सम्बंधित खबर