महिला संघ की सदस्यों को दी गई साइबर फ़्रॉड, महिला संबंधी कानूनों की जानकारी

रायगढ़,24 फरवरी(हि.स.)।आज सृजन महिला संघ के कार्यक्रम में पहुंचे थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर ने शनिवार को महिला संघ की सदस्यों को ऑनलाइन फ्रॉड से सजग किया। फेक कॉल से बचने, मोबाइल ओटीपी शेयर ना करने और अंजान लिंक को क्लिक ना करने की समझाइश दिया गया तथा साइबर फ्रॉड होने पर तुंरत 1930 पर डायल सहायता प्राप्त करने कहा गया ।

थाना प्रभारी ने गांव में फेरीवाले तथा सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले तथा उठाईगिरी की घटनाओं की जानकारी देकर बैंक/एटीएम से रुपये आहरण करते समय सतर्क रहकर सावधानी बरतने कहा गया । कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारा पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112 अथवा थाना प्रभारी तमनार के नंबर 94791-93217 पर सहायता प्राप्त करना बताया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर