नैनीताल नगर की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी से मिले भाजपा कार्यकर्ता

नैनीताल, 2 जुलाई (हि.स.)। भाजपा नगर मंडल नैनीताल के एक शिष्टमंडल ने नगर से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डीएसए मैदान में सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर जनता की मांग को देखते हुए मैदान में गुरुद्वारे व कैपिटल सिनेमा के सामने दो अतिरिक्त स्लाइडिंग प्रवेश द्वार बनाने और नगर पालिका कार्यालय के समीप बैठने की रेलिंग को पुराने स्वरूप में ही नवनिर्माण करने की मांग की।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में जगह-जगह सीवर लाइनों की लीकेज को लेकर भी जिलाधिकारी ने गंभीर रुख अपनाते हुए सीवर लाइनों को दुरुस्त करने हेतु संबंधित विभाग को डीपीआर बनाए के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा पर्यटक सीजन के दौरान नगर में यातायात एवं कार पार्किंग की समस्या एवं नगर आंतरिक मार्गो के निर्माण व चौराहों के चौड़ीकरण कार्यों में शीघ्रता व गुणवत्ता की मांग भी की गयी। शिष्टमंडल में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मोहित साह, विक्रम रावत, लाल सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, आयुष भण्डारी, भूपेंद्र बिष्ट, उमेश भट्ट, पान सिंह खनी व विक्रम राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर