पशुपालक किसानों का दल चंडीगढ़ के लिए किया रवाना

मीरां साहिब। जम्मू-कश्मीर दुग्ध सहकारी लि (जेकेएमपीसीएल) की तरफ से रविवार को मीरा साहिब तथा मढ क्षेत्र से लगभग 50 के करीब पशुपालक किसानों का दल राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया ताकि जम्मू कश्मीर के पशुपालक किसान आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी हासिल कर सकें और जानकारी हासिल करने के बाद दूध की पैदावार में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ पशुओं की बेहतर देखभाल संबंधी जानकारी हासिल कर सकें। इसके अलावा लगातार 5 दिनों तक किसानों को पशुओं को दिए जाने वाले बेहतर आहार के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर दुग्ध सहकारी लि. (जेकेएमपीसीएल) के फील्ड इंचार्ज अधिकारी मुश्ताक अहमद मुख्य तौर पर मौजूद रहे जिन्होंने किसानों के इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लगभग 50 पशुपालक किसानों के समूह को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया है ताकि किसान वहां पर पशुओं को दिए जाने वाले आहार तथा डेयरी क्षेत्र में अपनी जाने वाली आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पशुपालक किसानों के दल जालंधर, चंडीगढ़ तथा गुजरात के लिए भेजे जा चुके हैं और आज एक बार फिर से पशुपालक किसानों का दल चंडीगढ़ के लिए भेजा गया है। इस मौके पर पशुपालक किसानों ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके लिए सुनहरा पल है क्योंकि उन्हें पहली बार बोर्ड में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है और वहां पर वह रहकर आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे।

 

   

सम्बंधित खबर