एसएमवीडीयू और एनआईटी दिल्ली के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

जम्मू, 16 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी), दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा ने दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को मजबूत करने के लिए आधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और सामाजिक विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में अनुसंधान और शिक्षाविदों में अपनी ताकत को पहचानते हुए, एनआईटी दिल्ली और एसएमवीडीयू दोनों आपसी हित के क्षेत्रों में अकादमिक सहयोग के लिए एक व्यापक कार्यक्रम स्थापित करने पर सहमत हुए हैं।

एमओयू के मुख्य आकर्षण में अनुसंधान गतिविधियों से संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं की संयुक्त देखरेख और परामर्श सेवाओं पर सहयोग, स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्र, बुनियादी सुविधाओं को साझा करना, संकाय सदस्यों द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान, संयुक्त सम्मेलन, कार्यशालाएं, सेमिनार और अल्पकालिक पाठ्यक्रम शामिल है। डॉ. विक्रम सिंह, सहायक प्रोफेसर (एसओईसीई) और डॉ. विनीत त्यागी, डीन, आर एंड डी, एसएमवीडीयू, एनआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मनोज कुमार (ईसीई) के साथ, एमओयू के दिन-प्रतिदिन के कार्यान्वयन का समन्वय करेंगे। दोनों संस्थानों ने सहयोग को और मजबूत करने के लिए समय-समय पर समीक्षा करने की प्रतिबद्धता जताई है। एमओयू हस्ताक्षर की तारीख से 3 साल के लिए वैध होगा, जिसमें आपसी सहमति पर विस्तार का प्रावधान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर