सराहनीय काम करने वाले पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

-लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

नई टिहरी, 26 फरवरी (हि.स.)। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने अध्यक्षता में चंबा पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी व सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को इम्प्लाई आफ द मंथ घोषित कर पुरस्कृत करने का काम किया। पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण भी किया।

सोमवार को पुलिस लाइन चंबा में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल कराये जाने के लिए शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के सभी बॉर्डरों पर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घण्टे सघन चेकिंग करने हेतु निर्देश दिये। सक्रिय अपराधियों, शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने और आदतन अपराधियों पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाई करने के भी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए।

एसएसपी ने थाना क्षेत्रान्तर्गत समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों का विवरण एकत्र कर उनको थाने में जमा करवाने का कहा। उन्होंने इम्प्लाई आफ द मंथ घोषित पुलिस कर्मियों में एसआई संजीत कुमार, अउनि राकेश राणा, मुख्य आरक्षी अकबर अली, मुख्य आरक्षी महेश, आरक्षी करण सिंह, आरक्षी संदीप कुमार व आरक्षी सरोजनी को प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत करने का काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

   

सम्बंधित खबर