जिला चिकित्सालय में लगी 'हेल्थ एटीएम' मशीन, देती है स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां

नैनीताल, 26 फ़रवरी (हि.स.)। नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय मे स्वदेशी ‘हेल्थ एटीएम’ मशीन लगायी गयी है। बताया गया है कि इस मशीन के जरिये लोग बिना चिकित्सक से मिले या विभिन्न मशीनों से अलग-अलग जांच कराये अपनी लंबाई, भार, हृदय गति, हृदय की ईसीजी, रक्त चाप आदि की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि यह मशीन आपातकालीन कक्ष के पास स्थापित की गयी है। यह मशीन वाइ-फाइ से भी जुड़ी है। कोई भी व्यक्ति इसे निःशुल्क मशीन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये इस मशीन का उपयोग कर सकता है। मशीन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने पर रिपोर्ट मोबाइल पर भी आ जाती है। इससे लोगों को समय की बचत के साथ साथ तुरंत स्वास्थ्य की सही सही जानकारी मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर