खरखौदा के रोजगार मेले में 90 युवाओं का किया गया चयन

रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते अतिथिरोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते अतिथि

मेरठ, 26 फरवरी (हि.स.)। राजगीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान निजी क्षेत्र की कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद 90 युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत राजकीय आईटीआई में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की आठ कंपनियों ने भाग लिया और सेल्स एग्जीक्यूटिव, जीओ प्वाइंट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्योरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि सेक्टर के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिये। रोजगार मेले में 173 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के बाद 90 युवाओं का कंपनियों द्वारा चयन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, प्रधानाचार्य अजय कुमार, अश्विनी कुमार, कुलदीप सिंह, ईश्वरचंद सागर, मोहित कुमार, अंकज कुमार, विनय गौतम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/दिलीप

   

सम्बंधित खबर