रामगढ़ में एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ अधिकारियों ने की बैठक

रामगढ़, 26 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उड़न दस्ता दलों, स्टेटिक सर्विलांस दलों, उत्पाद छापामारी दलों आदि में प्रतिनियुक्त होने वाले विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उड़नदस्ता दलों के लिए जारी हुआ निर्देश

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा उड़न दस्ता दलों, स्टेटिक सर्विलांस दलों आदि के लिए जारी दिशा-निर्देशों, उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों, विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदनों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों को अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों की गंभीरता को समझते हुए सभी दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से समझने एवं किसी भी दुविधा को त्वरित रूप से दूर करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर