साथी को गोली मारने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ताओं की हड़ताल

मेरठ, 27 फरवरी (हि.स.)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो गुटों के संघर्ष में गोली लगने से अधिवक्ता के घायल होने के मामले में पुलिस ने दस नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, साथी को गोली लगने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अंबेडकर रोड पर सोमवार की रात दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हो रहा था। वहां से गुजर रहे अधिवक्ता अजय गोयल को फायरिंग में गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दस नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, धमकी देना व उपद्रव जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एक आरोपित आदित्य उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। उधर अपने साथी को गोली लगने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी में हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया। कचहरी परिसर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए विनोद काजीपुर ने कहा कि अधिवक्ता अजय गोयल की जिस प्रकार परिवार के सामने ही गोली मारी गई। उससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश है। बैठक में वीके शर्मा, अरुण शर्मा, सुशील शर्मा, रवि कुमार, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

   

सम्बंधित खबर