कई संगठनों के दो सौ से अधिक लोग अगप में हुए शामिल

गुवाहाटी, 27 फरवरी (हि.स.)। राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के 200 से अधिक पदाधिकारी और सदस्य आज असम गण परिषद (अगप) में शामिल हुए। पार्टी के आमबारी स्थित मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी अध्यक्ष एवं असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दी।

अगप में शामिल होने वालों में राज्य के गरिया मरिया देसी जातीय परिषद के मुख्य सलाहकार तथा पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन के साथ ही असम छात्र संघ, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, असम जातीय परिषद आदि के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर