जागीरोड और सियालदह के बीच चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी, 07 अप्रैल (हि.स.)। गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए 12 अप्रैल से 29 जून तक दोनों दिशाओं में 12 ट्रिपों के लिए जागीरोड और सियालदह के बीच एक एसी स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। गर्मियों में इस रूट पर अन्य ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रतीक्षा सूची वाले यात्री उक्त एसी स्पेशल ट्रेन में आराम से यात्रा करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज बताया है कि, स्पेशल ट्रेन संख्या 03105 (सियालदह - जागीरोड) 12 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को सियालदह से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतव्य जागीरोड सुबह 06:30 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, स्पेशल ट्रेन संख्या 03106 (जागीरोड - सियालदह) 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को जागीरोड से दोपहर 01:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01:00 बजे अपने गंतव्य सियालदह पहुंचेगी।

16 एसी-3 टीयर कोच से युक्त यह स्पेशल ट्रेन अपने दोनों तरफ की यात्रा के दौरान वाया गुवाहाटी, ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू बंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, जंगीपुर रोड, आजिमगंज, बैण्डेल, नैहाटी होकर चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर