बीएसएफ के हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी

कूचबिहार, 28 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की छठवीं बटालियन के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) अर्जुन के सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद सफीकुल शेख (26) है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

बीएसएफ के अनुसार, मोहम्मद सफीकुल शेख को उस समय पकड़ा गया जब वह धाग्राम अंगरापोटा एन्क्लेव के बिना बाड़ वाले इलाके से अवैध रूप से सीमा पार कर रहा था। पकड़े गए मोहम्मद सफीकुल शेख ने खुलासा किया कि वह आजीविका के उद्देश्य से हल्दीबाड़ी क्षेत्र में जाना चाहते थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान के साथ बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए कुचलीबाड़ी थाने को सौंप दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर