यूपी बोर्ड : तीसरी आंख ने पकड़ी बलिया से गजियाबाद तक के 168 सेंटरों की कमियां

-कमांड रूम से कैमरे ने किया 61 जिलों के एक-एक परीक्षा केंद्रों की पड़ताल

-गाजीपुर और जौनपुर के सबसे अधिक 15 व 13 केंद्रों में मिलीं कमियां

-फिजिकली जांच को निकली प्रदेश में सात सौ टीमें, 3473 का किया निरीक्षण

-गड़बड़ी वाले सेंटरों के केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

प्रयागराज, 28 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कमांड रूम के कैमरे ने प्रदेश के 75 जिलों के आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर अपनी दृष्टि गड़ा रखी है। इस तीसरी आंख ने बलिया से लेकर गाजियाबाद तक गड़बड़ी पकड़ना शुरू कर दिया है। गत दो दिन के भीतर इस कैमरे ने 61 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की पड़ताल की और कुल 168 सेंटरों में गड़बड़ी को पकड़ा। कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग कर रहे अफसरों ने गाजीपुर और जौनपुर में सबसे अधिक 15 एवं 13 केंद्रों में कमियों को चिह्नित किया।

प्रयागराज में भी आठ सेंटरों में अनियमितता पाई गई। इन सभी केंद्रों के स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी एवं डीवीआर ऑफलाइन थे। इनके बंद होने से यह दृश्य नहीं हो रहे थे। कई जगहों के सीसीटीवी की गुणवत्ता ठीक नहीं थीं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों के शिक्षाधिकारियों ने टीमें गठित करके परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कुल 700 टीमों ने दो दिन के भीतर 3473 परीक्षा केंद्रों का पड़ताल की। सबसे ज्यादा 94 टीम अमेठी में गठित की गई थीं। जिन केंद्रों में कमियां पाई गईं वहां के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षाधिकारियों को गूगल मीट के माध्यम से जहां कमियां मिल रही हैं, बताया जा रहा है। पिछले दो दिन के भीतर बोर्ड मुख्यालय में बने कमांड रूम का कैमरा प्रदेश के 75 जिलों के कुल 8265 परीक्षा की ओर घूमा।

बोर्ड सचिव ने 75 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से अपने यहां के परीक्षा केंद्रों की भौतिक जांच का निर्देश दिया। रात्रि में ही विभिन्न जिलों के शिक्षाधिकारियों ने टीमें गठित कर परीक्षा केंद्रों की जांच की। अमेठी में 94 टीमें जांच में निकली। अंबेडकर नगर 33, गोरखपुर 30, रायबरेली 25, लखनऊ 23, जौनपुर 22, अलीगढ़ 21, गौतमबुद्ध नगर 19, महराजगंज 18, बिजनौर 16, सोनभद्र 15, बाराबंकी 14 एवं प्रयागराज व बाराबंकी में 12-12 परीक्षा केंद्रों की जांच की गई। सचिव ने बताया कि कमांड रूम के कैमरे ने 168 परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में अनियमितता को पकड़ा है। यहां शासन के मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं थी, सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। सचिव ने कहा कि सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को एक पत्र जारी कर इन केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। यह माना गया है कि इन केंद्रों के जिम्मेदार लोगों की मंशा ठीक नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

   

सम्बंधित खबर