राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

कठुआ 28 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में प्रभारी प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कौर के मार्गदर्शन में ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।

आईक्यूएसी और साइंस क्लब के सहयोग से आयोजित इस दिन में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर एक संगोष्ठी, सतत विकास पर एक पोस्टर प्रस्तुति और सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। संगोष्ठी में 9 प्रतिभागियों, पोस्टर प्रस्तुति में 27 और क्विज़ में 16 प्रतिभागियों के साथ 4 प्रतिस्पर्धी टीमें बनीं। इन आयोजनों ने वैज्ञानिक अन्वेषण के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। संगोष्ठी विजेताओं में प्रथम स्थान दीप्ति सिंह, द्वितीय स्थान फरहत नाज़, जबकि तृतीय स्िान पर प्रकृति रही। प्रश्नोत्तरी टीम ए में प्रकृति, शीतल, आकृति, फरहत नाज़ विजेता रही। इसी प्रकार पोस्टर प्रस्तुति में प्रथम स्थान फरहत नाज़, द्वितीय स्थान दीप्ति सिंह, तृतीय स्िान पर स्कैनिया रही। वैज्ञानिक जांच के प्रति उनके समर्पण को स्वीकार करते हुए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। डॉ. इंद्रजीत कौर ने वैज्ञानिक जिज्ञासा की संस्कृति को बढ़ावा देने में कार्यक्रम की भूमिका पर जोर देते हुए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उनके योगदान के लिए प्रशंसा की।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर