स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित

जम्मू। स्टेट समाचार

आयुष ग्राम धारमहानपुर में एक मेगा आयुष मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर सह सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया। जहां डॉ. बोधपॉल, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. कनिका सहित चिकित्सा अधिकारियों की टीम द्वारा 255 रोगियों की जांच की गई और आवश्यक आयुष दवाएं दी गईं। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को योग प्रोटोकॉल, औषधीय पौधे और सामान्य घरेलू उपचार से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। इसके अलावा एएचडब्ल्यूसी धारमहानपुर और पंचायत घर के परिसर में भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसी प्रकार शिविर के लाभार्थियों को विभिन्न औषधीय पौधे वितरित किये गए। शिविर का उद्घाटन डॉ. राकेश कुमार जिला आयुष अधिकारी कठुआ ने पंचायत धारमहानपुर के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। अंत में आयुष ग्राम में राष्ट्रीय आयुष मिशन के व्यापक स्वास्थ्य देखभाल घटकों के बारे में जागरूकता व्याख्यान दिया गया।

   

सम्बंधित खबर