साय सरकार के मंत्री कांग्रेस सरकार में बने पीएम आवास की चाबी हितग्राहियों को सौंप रहे

रायपुर, 14 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि साय सरकार के मंत्री पूर्व कांग्रेस सरकार के समय निर्मित पीएम आवास के मकानों की चाबी हितग्राहियों को सौंप रहे हैं। जो भाजपा नेता विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री आवास को रोकने का झूठा आरोप लगाने से थकते नहीं थे, आज उन्हें लज्जा आती होगी ज़ब वो साय सरकार में मंत्री बनकर कांग्रेस सरकार में बने पीएम आवास योजना की मकान की तारीफ कर रहे होंगे। कांग्रेस सरकार के पांच साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कल लगभग साढ़े 13 लाख मकान स्वीकृत हुए थे, बनाये गए थे।

धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का 18 लाख आवास देने का दावा खोखला साबित हुआ है। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार ने एक भी आवास स्वीकृत नहीं किया है। भाजपा 18 लाख आवाज देने का झूठ और मनगढ़ंत दावा कर रही है। अगर केंद्र सरकार ने 18 लाख आवास स्वीकृत किया है तो उसे स्वीकृति पत्र को सार्वजनिक करें प्रदेश की जनता को गुमराह करना बंद करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर