ट्यूबवेल के कमरे की छत गिरने से मलबे में दबकर बुजुर्ग किसान की मौत

फतेहाबाद, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले की पंजाब सीमा से सटे गांव थेड़ी में मंगलवार सुबह खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे की छत गिरने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थेड़ी निवासी 67 वर्षीय महावीर सिंह खेतीबाड़ी करता था। सोमवार रात को उसे खेत में पानी लगाना था, इसलिए वह पानी लगाने के लिए खेत गया था। रातभर से रुक रुक कर बारिश होती रही तो वह पानी लगाने के बाद अपने खेत के ट्यूबवेल के कमरे में ही बैठ गया। तभी अचानक बुजुर्ग किसान पर ट्यूबवेल के कमरे की छत गिरी और वह मलबे में दब गया। सुबह किसान का बेटा खेत पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे की छत गिरी है और उसके पिता उसके नीचे दबे थे। उसने जब अपने पिता को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो गई चुकी थी। जिसके बाद उसने अन्य परिवारजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि मंगलवार सुबह से ही शहर व आसपास के इलाके में बारिश हो रही है। फतेहाबाद में दोपहर तक 27 एमएम तथा भट्टू में 55 एमएम बरसात दर्ज की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

   

सम्बंधित खबर