उत्तराखंड : राजकीय महाविद्यालयों में नियुक्त होंगे 117 योग प्रशिक्षक

-रोजगार प्रयाग पोर्टल पर अभ्यर्थी को करना होगा अनिवार्य पंजीकरण

देहरादून, 14 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शीघ्र ही 117 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रतिक्रिया शुरू कर दी है। नियुक्त योग प्रशिक्षकों को प्रत्येक दिन तीन सौ रुपये प्रतिवादन अथवा अधिकतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार प्रयाग पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

राज्य सरकार राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों को आउटसोर्स से अस्थाई रूप से 11 माह के लिए नियुक्त कर रही है। इस अवधि में इन्हें प्रति दिन 300 रुपये प्रतिवादन या फिर अधिकतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। योग प्रशिक्षक के लिये अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग शिक्षा में स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि धारक होना जरूरी है। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा योग शिक्षा में प्रतिष्ठित संस्थान से योग, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग शिक्षा में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा या समकक्ष उपाधि धारक भी योग प्रशिक्षक पद के लिये आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास योग शिक्षा में अध्यापन एवं प्रशिक्षण का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास भी कराया जायेगा। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने आउटसोर्स के माध्यम से योग प्रशिक्षक के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, शीघ्र ही चयनित अभ्यर्भियों को महाविद्यालयों में तैनाती दी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सुनील

   

सम्बंधित खबर