लोकसभा चुनाव के पूर्व कई निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव

झांसी,15 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सूचितापूर्ण एवं शांति पूर्वक संपन्न कराने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने जिले में कई निरीक्षकों, चौकी प्रभारियों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है।

इसके चलते एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश चौबे को अपराध शाखा भेजा गया है। टहरौली के अतिरिक्त निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना प्रभारी बनाया गया है। सीपरी बाजार के अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना पूंछ भेजा गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक मिर्जा सदर आलम बेग को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सीपरी बाजार बनाया गया है।

ये उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर

निरीक्षकों के अलावा तमाम उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। इनमें बबीना से उपनिरीक्षक रामकृपाल को थाना शाहजहांपुर भेजा गया है। बरुआसागर से सुभाष सिंह को समथर भेजा गया है। चौकी प्रभारी चमनगंज साजेश कुमार को गरौठा भेजा गया है। सकरार से अवधेश कुमार को समथर भेजा गया है। सीपरी बाजार से अजय कुमार को गरौठा भेजा गया है। सदर बाजार से अजय यादव को ककरबई भेजा गया है। चौकी प्रभारी डोंगरी नवाब सिंह को मोठ भेजा गया है। चौकी प्रभारी मसीहागंज ओमकार सिंह को मोंठ भेजा गया है। चौकी प्रभारी बिजौली अनुज गंगवार को पूंछ भेजा गया है। चौकी प्रभारी इलाइट सुनील कुमार को चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय हिमांशु श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी इलाइट बनाया गया है। चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज संदीप तोमर को चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय बनाया गया है। सदर बाजार से विनीत कुमार को चौकी प्रभारी बिजौली भेजा गया है। रक्सा से राजेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी चमनगंज भेजा गया है। सीपरी बाजार से नीरज सिंह को चौकी प्रभारी डोंगरी भेजा गया है। बड़ागांव से अंकित पवार को चौकी प्रभारी मसीहागंज भेजा गया है। मऊरानीपुर से नीतीश कुमार को चौकी प्रभारी ग्रासलैंड भेजा गया है। बबीना से जितेन्द्र कुमार को टहरौली भेजा गया है। मऊरानीपुर से सुरेश चन्द्र तिवारी को कटेरा भेजा गया है। प्रेमनगर से अमित तोमर को सीपरी बाजार भेजा गया है। चुनाव सेल से उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को थाना प्रेमनगर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

   

सम्बंधित खबर