बलौदाबाजार : डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल होंगे पलारी अनुविभाग के एसडीएम

- संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य हुआ कार्याें का विभाजन

बलौदाबाजार, 15 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय में पदस्थ संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य शुक्रवार को नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है।

कलेक्टर केएल चौहान ने मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप एवं प्रशासनिक कार्याे में तेजी तथा कसावट को ध्यान में रखते हुए कार्याे का बंटवारा किया है। जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलौदाबाजार के दायित्वों के साथ-साथ जिला सत्कार अधिकारी, सीएसआर एवं डीएमएफ शाखा का प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पलारी के दायित्वों के साथ-साथ सूचना का अधिकार, परीक्षा शाखा, कौशल विकास, कोचिंग शाखा, पीएससी, प्रपत्र एवं स्टेशनरी, लायब्रेरी, केन्द्रीय, नवोदय विद्यालय, जनगणना,अधीक्षक, नाजरात शाखा, आवक-जावक शाखा, जिला कोषालय, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, नगर सेना एवं रेडक्रास, अल्प बचत, ग्राम एवं नगर निवेश, समाज कल्याण जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह संयुक्त कलेक्टर भरत राम ध्रुव को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी गिरौद के अंतर्गत तहसील टुण्डरा एवं सोनाखान का प्रभार सौंपा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर