राजगढ़ः पैसे लेकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले युवक पर केस दर्ज

राजगढ़, 15 मार्च (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम तालोड़ी निवासी अनुसूचित जाति के युवक से बारवां गांव के युवक ने पैसे लिए और धोखाधड़ी करते हुए उसे फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर दिया। पुलिस ने फरयादी की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी,एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम तालोड़ी निवासी पप्पू (35) पुत्र जगन्नाथ जाटव ने बताया कि 20 जनवरी को जरुरत पड़ने पर जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसडीएम कार्यालय ब्यावरा पहुंचा, जहां बारवां गांव का गिरिराज पुत्र पूनमचंद प्रजापति मिल गया, जो कहने लगा कि यहां प्रमाण पत्र बनने में दो से तीन माह लगेंगे, वह दो से तीन दिन में जाति प्रमाण पत्र बनाकर देगा, जिसके एवज में उसने दो हजार 800 रुपये लिए और कुछ दिन में ही उसने नकली सील व हस्ताक्षर कर जातिप्रमाण पत्र थमा दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

   

सम्बंधित खबर