जबलपुर: बफीर्ली हवाओं और बूंदाबांदी के चलते कांपी संस्कारधानी

जबलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। बर्फीली ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने शनिवार को शहर को कंपा दिया। आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।

शनिवार को सुबह के 10 बजते तक हल्की बूंदाबांदी के साथ 4 से 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, जिससे लोग ठंड में ठिठुरे जा रहे हैं। मौसमविदों ने जहां 24 जनवरी तक तीखी ठंड के आसार जाहिर किए हैं, वहीं चिकित्सकों ने इसे स्वास्थ्य के लिए घातक बताया है। उन्होंने सलाह दी है कि ज्यादा देर तक डायरेक्ट ठंड के संपर्क में आने से बचें। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और ह्दयरोगी पूरी सावधानी बरतें। चिकित्सकों ने चेतावनी में कहा है कि लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने के कारण शीतदंश हो सकता है। गर्म कपड़े धारण करें तथा गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

   

सम्बंधित खबर