निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत का शिवसेना शिंदे गुट को समर्थन

भरतपुर, 15 मार्च (हि.स.)। बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को समर्थन दिया है। शुक्रवार को मुम्बई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उनके निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बनावत ने शिवसेना की रीति नीतियों और एकनाथ शिंदे की विचारधारा में भरोसा जताया। हालांकि, बनावत ने कहा कि अभी उन्होंने पार्टी की सदस्यता नहीं ली है।

डॉ. ऋतु बनावत ने कहा कि वे स्थानीय लोगों के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए बयाना विधानसभा क्षेत्र में पांच एम्बुलेंस प्रदान की जाएंगी। विधायक बनावत ने राजस्थान में शिवसेना के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बनावत ने कहा कि राष्ट्रवाद और धर्म का अनुकरण करने वाले शिवसेना परिवार को समर्थन दिया है। शिवसेना के पदाधिकारियों ने उनका पार्टी में स्वागत किया और भविष्य में सामाजिक और राजनीतिक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं। इधर, बनावत के इस कदम से भाजपा नेताओं में काफी चर्चा है। तरह- तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वे बनावत लगातार अपनी उपेक्षा से नाराज चल रही थीं। भाजपा ने उन्हें बयाना से टिकट नहीं दिया, हालांकि वे निर्दलीय जीत गईं। अंदरखाने यह बात भी आई है कि उनकी सीएम भजनलाल से भी खास पटरी नहीं बैठी जिसके चलते जयपुर के स्तर पर उन्हें कोई तवज्जो नहीं मिल रही थी। वे ना तो मनमाफिक अफसरों को अपने क्षेत्र में लगवा पाईं और ना ही विकास की कोई योजना को आगे बढ़वा पाईं। आगे भी कोई खास उम्मीद नहीं दिख रही थी।इसलिए उन्होंने शिंदे गुट को समर्थन दिया।शिवसेना शिंदे गुट महाराष्ट्र में भाजपा से गठबंधन है। इसलिए बनावत ने इसे समर्थन देकर उन्होंने यह मैसेज देने की कोशिश की है कि वे भाजपा की रीति-नीति के अनुसार ही आगे की रजनीति करेंगी ताकि पार्टी में वापसी का उनका रास्ता खुला रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर