ड्रग्स तस्कर को न्यायालय ने भेज जेल

दक्षिण सालमारा (असम), 16 मार्च (हि.स.)। दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिलांतर्गत मानकाचर थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी में बीती रात गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मानकाचर के कालो दैवानी गांव अमीरुल इस्लाम (22) के रूप में की गयी है। मानकाचर पुलिस थाना की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव में छापा मारते हुए नशीले पदार्थों को बरामद किया। पुलिस ने घर से एक्सकॉफ नामक नशीली कोडीन फॉस्फेट सिरप की 460 बोतलें बरामद की। पुलिस ने ड्रग्स तस्कर अमीरुल इस्लाम को मानकाचर पुलिस स्टेशन ले आई।

मानकाचर थाने की पुलिस द्वारा अमीरुल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आज न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर