रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कृषि विभाग की अकाउंटेंट

जोरहाट (असम), 02 अप्रैल (हि.स.)। जोरहाट में आज फिर से एक लोक सेवक को विजिलेंस एंड एंटी करप्शन निदेशालय द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। निदेशालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को विजिलेंस एंड एंटी करप्शन निदेशालय की एक टीम ने जोरहाट के जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय की अकाउंटेंट रानी बोरा को रिश्वत लेते हुए उस समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जब उसने शिकायतकर्ता के यात्रा भत्ते की प्रक्रिया के लिए कार्यालय में रिश्वत की मांग स्वीकार कर ली थी।

शिकायत के आधार पर निदेशालय द्वारा कृषि अधिकारी के कार्यालय में आज एक जाल बिछाया गया था। सुनियोजित तरीके से अकाउंटेंट रानी बोरा को मांगी गई रिश्वत की राशि दी गई। रुपए स्वीकारने के बाद उनका हाथ पानी में डाला गया, जिसके चलते उनका हाथ लाल हो गया। स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उन्हें सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर